Advertisement
Video: हिमाचल की इस महिला ने किसानों को बनाया खुशहाल, देखें कैसे

Video: हिमाचल की इस महिला ने किसानों को बनाया खुशहाल, देखें कैसे

हिमाचल प्रदेश की शीत मरुभूमि कहे जाने वाले लाहौल स्पीति जिला के स्पीति उप मंडल के लिदांग गांव की यशी डोलमा ने किसानों के लिए आर्थिक समृद्धि का नया रास्ता खोजा है. उनके प्राकृतिक खेती की दिशा में उठाए गए प्रयास रंग लाने लगे हैं. यशी डोलमा ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे और पढ़ाई करना चाहती थीं. वे पढ़ाई में ही अपना करियर बनाना चाह रही थीं ताकि अपने भविष्य को आर्थिक तौर से मजबूत कर सकें. स्पीति के इस विकट क्षेत्र में जहां कृषि में साल में सिर्फ एक ही फसल ली जा सकती है, इसमें उन्हें कोई फायदे वाली संभावना नजर नहीं आ रही थी.