Cucumber Farming: ये कहानी एक ऐसे किसान की है जो कभी विदेश में खेती-बाड़ी कर चुका है. लेकिन उसका मन हमेशा हरियाणा (Haryana) के अपने गांव में लगा रहता था. विदेश में रहते हुए वह सपने संजोता था कि एक दिन वतन वापस लौटेगा और अपने गांव में खेती-बाड़ी करेगा. उससे होने वाली कमाई से पूरे परिवार का भरण-पोषण करेगा. यह कहानी हिनोरी गांव के संदीप (Farmer Sandeep) की है जो पुर्तगाल (Portugal) में रह कर खेती-बाड़ी करते थे. संदीप पुर्तगाल में ही मेहनत-मजदूरी भी करते थे. बाद में वे अपने गांव लौटे और खेती-बाड़ी शुरू की. नतीजा हुआ कि उन्होंने महज साल भर में अपनी खेती (Kheere Ki kheti) से 15 लाख रुपये की कमाई की है
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today