scorecardresearch
advertisement
Video- बुढ़ापे के सहारे के लिए किसान ने की बागवानी, बनेगा पेंशन का जरिया

Video- बुढ़ापे के सहारे के लिए किसान ने की बागवानी, बनेगा पेंशन का जरिया

बिहार के कैमूर में किसान तक की टीम ने 67 साल के एक बुजुर्ग किसान से मुलाकात की. इस किसान की खास बात ये है कि इन्होंने बुढ़ापे के सहारे के लिए फलों की बागवानी की है. किसान का कहना है कि बागवानी पेंशन का जरिया बन सकती है. बता दें कि उन्होंने किसान ने आम, अमरूद जैसे कई फलों के पेड़ लगाए हैं. बलराम सिंह डेढ़ एकड़ जमीन में बागवानी कर रहे हैं. इनसे प्ररित होकर दूसरे किसान भी करने लगे बागवानी. किसान तक ने कहा कि आने वाले समय में सालाना 3 लाख से ज्यादा की कमाई होगी. देखिए अंकित शर्मा की रिपोर्ट.