Republic Day 2024: केंद्र सरकार ने 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के 1500 से ज्यादा किसानों को दिल्ली आने का निमंत्रण भेजा है. जहां 10 किसान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के हैं. इस लिस्ट में शामिल है गाजीपुर (Ghazipur News) जिले में स्थित मुहम्मदाबाद क्षेत्र के जोगा मुसाहिब के डॉ. रामकुमार राय. जिन्होंने ऑर्गेनिक खेती कर दुनियाभर में अपनी खास जगह बनाई है. आज हम उनकी कहानी आपको बताएंगे. जिनकी उगाई सब्जियां भारत समेत 35 देशों में भेजी जाती हैं. डॉ. रामकुमार राय ने किसान तक से बातचीत में बताया कि वह अपने 50 एकड़ के खेत में ऑर्गेनिक खेती करके लौकी, नींबू, खीरा, लाल, पीली, हरी शिमला मिर्च, गोभी, हरा टमाटर, लाल भिंडी, पपीता, लतरा सहित कई सब्जियां उगा रहे हैं. इसके साथ ही हरा मटर और मिर्च की खेती कर रहे हैं. प्रगतिशील किसान डॉ. रामकुमार राय अपने खेतों की सब्जी लंदन और सऊदी अरब तक भेजकर पांच गुना ज्यादा मुनाफ कमा रहे हैं. खेती से सालाना लाखों रुपये की कमाई करने वाले डॉ. रामकुमार राय ने बताया कि साल 2015 में खेती शुरू की थी.
राय ने बताया कि यूरोप में ब्रिटेन के अलावा ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना, जर्मनी के शहर म्यूनिख, स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातीस्लावा, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट, लक्जमबर्ग. इसके अलावा अरब देशों में दुबई, शारजाह, ओमान, कतर, जेद्दाह. इसी तरह से अफ्रीकी देशों में दक्षिण अफ्रिका, नाइजीरिया में एक्सपोर्ट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में उनके कृषि उत्पाद की ज्यादा डिमांड रहती है.
उसके बाद अब मटर, मिर्च और तीसी का एक्सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा मुनाफा बंगलादेश, नेपाल और भूटान में मिलता है, वहां रोजाना 4-5 ट्रक सब्जियां भेजी जा रही है. जिसमें नींबू, हरा मटर और मिर्च शामिल है. उसके अलावा दुबई, रखैल,शारजाह, ओमान, कुवैत, कतर और साउदी अरब के देशों में वाराणसी एयरपोर्ट से प्रतिदिन 40 क्विंटल सब्जियां भेजी जाती है.
विस्तार से मुनाफे के बारे में बताते हुए किसान राजकुमार राय ने कहा कि भारत में हरी मिर्च 40 रुपये प्रति किलो है, जबकि 150-160 रुपये किलो के हिसाब से भुगतान करते है. उन्होंने बताया कि पिछले साल मुझे 54 लाख रुपये लागत छोड़कर मुनाफा हुआ था. आज गाजीपुर जिले में 615 किसान मिलकर 400 हेक्टेअर में खेती कर रहे हैं. जहां हर किसान लाखों रुपये का मुनाफा कमा रहा है.
राजकुमार राय का कहना है कि कृषि से जुड़े अबतक के उनके सफर में फोर्ड फाउंडेशन ने अहम भूमिका निभाई है. इस संस्था से जुड़कर ही उन्होंने ऑर्गेनिक फार्मिंग का काम शुरू किया था.
जोगा मुसाहिब गांव निवासी डॉ. रामकुमार राय की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई. इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए इलाहाबाद चले गए. वहां वकालत और पीएचडी करने के बाद अध्यापक की नौकरी की लेकिन मन में तो किसान था, इसलिए नौकरी छोड़कर किसानी में लग गए. अब वह गाजीपुर समेत कई जिलों में किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए है.
बता दें कि राजकुमार राय ने सिर्फ खेती किसानी में ही अपनी अलग पहचान नहीं बनाई है, बल्कि उन्होंने उच्च शिक्षा भी ग्रहण की है. रामकुमार राय ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि ले चुके हैं. सफल ऑर्गेनिक किसान के तौर पर उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन ने लखनऊ राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में डॉ. रामकुमार राय को सफल ऑर्गेनिक खेती करने पर पुरस्कृत कर चुकी है.
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े राजनेता राजकुमार राय को राष्ट्रीय स्तर पर वह कई बार सम्मानित हो चुके है. डॉ. रामकुमार राय ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी पैमाने पर सब्जियों की खेती की जाती है. ऐसे में अगर सरकार फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित कर दे तो किसानों की आय कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें-
गणतंत्र दिवस पर किसानों का आभार जताएगी सरकार, कृषि मंत्रालय ने 1500 किसानों को दिल्ली बुलाया
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today