खादी एक विचार और रेशम एक एहसास है. अयोध्या थीम पर आयोजित हुए फैशन शो के मंच पर मॉडल ने खादी और रेशमी वस्त्रों को पहनकर जलवा बिखरा. उत्तर प्रदेश स्टेट मेगा एक्सपो में भले ही फैशन शो का आयोजन हुआ लेकिन प्रस्तुति और अनुभूति पूरी तरीके से पारंपरिक आध्यात्मिक और आत्मिक थी. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश स्टेट मेगा एक्सपो के अंतर्गत रेशम एवं खादी वेस्टन को बड़ा मंच दिलाने के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया. अयोध्या में प्रभु श्री राम की उपस्थिति का चित्रण भी किया गया फैशन शो में हुआ. लखनऊ की मशहूर डिजाइनर श्रीमती आसमा हुसैन, अदिति जग्गी रस्तोगी के डिजाइन किए गए वस्त्रो का मशहूर मॉडल के द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस आयोजन का उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग, रेशम, वस्त्र उद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान के द्वारा किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में रामायण पर आधारित खादी एवं रेशमी वस्त्रों को पहने हुए मॉडल ने फैशन शो में शानदार प्रस्तुति दी. खादी ग्रामोद्योग एवं रेशम वस्त्र उद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने कहा ओडीओपी और स्वयं सहायता समूह के उत्पाद को एक मंच पर आधुनिक रूप में प्रस्तुत किया गया. रेशमी परिधान पहनकर स्टेज पर मशहूर मॉडल ने खूब धमाल मचाया.
ये भी पढ़ें :Potato Farming: ठंड बढ़ते ही आलू को बर्बाद कर सकता है पछेती झुलसा रोग, इन दवाओं से करें बचाव
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मेगा एक्सपो के दौरान आयोजित फैशन शो में रामायण थीम पर खादी परिधानो में मॉडल रैंप पर उतरे. रेशम निदेशालय एवं खादी ग्रामोद्योग की ओर से फैशन शो के आयोजन में देश की मशहूर मॉडल ने प्रतिभाग किया. खादी और रेशमी परिधानों को पहने हुए इंडियन रनर अप पंखुड़ी गिडवानी, अभिनेत्री दीप्ति गुर्जर ,अभिनेत्री ईरिश मैथी मॉडल व आईएएस ऋतु सुभाष ने भी प्रतिभागी किया.
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित हो रहे मेगा एक्सपो में देश भर की रेशम की किस्म मौजूद है. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मेगा एक्सपो में तमिलनाडु का पोचमपल्ली ,कर्नाटक का कांजीवरम व मैसूर सिल्क ,मध्य प्रदेश के चंदेरी, उत्तर प्रदेश का बनारसी सिल्क, महाराष्ट्र की पैठनी, असम का मूंगा व एरी सिल्क ,झारखंड का तसर सिल्क के परिधानों को एक छत के नीचे प्रदर्शित किया गया. दीपावली जैसे त्योहार के मौके पर इन वस्त्रों पर विशेष छूट भी रखी गई है. यहां पर खादी वस्त्रों की भी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. खादी और रेशम की इस जुगलबंदी से बुनकरों के हुनर को भी बड़ा मंच मिला है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today