KCC Loan: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने किसानों के लिए बिना गारंटी वाले कृषि कर्ज की लिमिट 1.6 लाख से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने का ऐलान किया था. यह आदेश देश भर में 1 जनवरी 2025 से लागू होगा. इसे लेकर यूपी के सहकारिता आयुक्त ने सूबे के सभी सहकारी बैंकों को आदेश जारी किए हैं. इसके दायरे में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लिए जाने वाले लोन भी आते हैं, ऐसे में किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले किसानों को इसका काफी फायदा होगा.
भारतीय रिजर्व बैंक ने 6 दिसम्बर, 2024 को कृषि और कृषि आधारित गतिविधियों के लिये समग्र मंहगाई और कृषि लागत मूल्य में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए को-लेटरल फ्री कृषि लोन (जमानत मुक्त लोन) की लिमिट 1.60 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दी थी. ऐसे में उत्तर प्रदेश के सहकारिता आयुक्त बी. एन. सिंह के आदेश के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों का पालन करते हुए सभी बैंक 2 लाख रुपये तक के कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियों के लिए मार्जिन जरूरतों में छूट दे सकते हैं.
जानकारों के मुताबिक, आरबीआई के इस फैसले से कृषि क्षेत्र के लिए ज्यादा लोन मिल सकेगा.इससे बैंकों को छोटे और सीमांत किसानों की श्रेणी में प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (PSL) जरुरतों को पूरा करने में भी मदद मिलेगी. वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले किसानों को अब ज्यादा रकम मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें - SBI किसान क्रेडिट कार्ड का कैसे चेक करें बैलेंस, तुरंत डायल करें ये नंबर
लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको बैंक या वित्तीय संस्थाओं से संपर्क करना होगा. किसान अपने नजदीकी बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करना होगा.
इसके बाद किसान को आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. किसान को एक लोन ऐप्लीकेशन फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होगा. फॉर्म में किसान की कृषि गतिविधियों, जरूरतों और परिवार की वित्तीय स्थिति की जानकारी देनी होगी.
इसके बाद बैंक आपके दस्तावेजों की जांच करेगा. सामान्यत: बैंक किसानों की पहचान और कृषि गतिविधि के को लेकर जरूरी दस्तावेज़ों (जैसे, आधार कार्ड, आय प्रमाणपत्र, भूमि स्वामित्व प्रमाण, आदि) की जांच करते हैं.
दस्तावेजों की जांच के बाद अंत में बैंक लोन को स्वीकृत या अस्वीकृत करती है. अगर दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो लोन स्वीकृत कर दिया जाता है और राशि आवेदक के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है.
मालूम हो कि किसानों को सरकार की ओर से बेहद ही कम ब्याज दर पर कृषि लोन दिया जाता है. ऐसे में इस सुविधा का लाभ उठाकर बेफिक्र खेती-बाड़ी कर सकते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड पर भी सरकार काफी ऑफर्स दे रही है, जिससे इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ रही है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today