बांसवाड़ा जिले में रबी 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू

बांसवाड़ा जिले में रबी 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू

रबी-2022 के लिए कृषि आयुक्तालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बांसवाड़ा जिले में रबी फसल चना, गेहूं का बीमा रियायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड करेगी. उपनिदेशक कृषि विस्तार, जिला परिषद् दलीप सिंह ने रबी-2022 के लिए जिले में 12 तहसीलों में पटवार मंडल एवं तहसील स्तर पर 3 फसलों की बीमित राशि एवं प्रीमियम दरों की जानकारी दी.

Advertisement
बांसवाड़ा जिले में रबी 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागूPM Fasal bima Yojna

रबी-2022 के लिए कृषि आयुक्तालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बांसवाड़ा जिले में रबी फसल चना, गेहूं का बीमा रियायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड करेगी. उपनिदेशक कृषि विस्तार, जिला परिषद् दलीप सिंह ने रबी-2022 के लिए जिले में 12 तहसीलों में पटवार मंडल एवं तहसील स्तर पर 3 फसलों की बीमित राशि एवं प्रीमियम दरों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रबी मक्का के लिए बीमित राशि 52,592 प्रति हेक्टेयर है.  जबकि कृषक प्रीमियम दर 1.5 प्रतिशत और राशि 789 प्रति हेक्टेयर है. इसी तरह चने के लिए बीमित राशि 51,984 रुपए प्रति हैक्टेयर है जबकि कृषक प्रीमियम दर 1.5 प्रतिशत और राशि 780 रुपए प्रति हैक्टेयर है.  


वहीं गेहूं के लिए बीमित राशि 44314 रुपए प्रति हेक्टेयर रखी गई है. जबकि कृषक प्रीमियम दर 1.5 प्रतिशत और राशि 665  रुपए प्रति हेक्टेयर है.

31 दिसंबर तक होगा फसल बीमा

सिंह ने बीमा करवाए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसानों ने संदर्भ इकाई क्षेत्र एवं अधिसूचित फसल के लिए किसी वित्तीय संस्थान, केन्द्रीय सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक से रबी-2022 में 31 दिसम्बर-2022 तक ऋण लिया है, उनकी फसल का बीमा बैंक अपने आप कर देगा. 


वहीं गैर ऋण कृषक अपनी फसलों का बीमा के लिए प्रस्तावित क्षेत्रफल में बोई गई फसल के खसरा नम्बरों की नवीनतम जमाबंदी की नकल पटवारी द्वारा प्रमाणित कर 31 दिसम्बर-2022 तक नजदीकी वित्तीय संस्थान, केन्द्रीय सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, वाणिज्यिक बैंक, सीएससी, कम्पनी प्रतिनिधि के माध्यम से करा सकते हैं. 

अगर बीमा नहीं कराना चाहते तो 24 दिसंबर तक दें बैंक को सूचना


उन्होंने क्षेत्रीय आधार की जानकारी में बताया कि यदि ऋणी कृषक बीमा नहीं कराना चाहते हैं तो 24 दिसम्बर-2022 तक संबंधित बैंक में जाकर ऑफ्ट आउट फार्म भरकर दे सकते हैं जिससे रबी-2022 में उनका बीमा नहीं किया जाएगा.

फसल परिवर्तन के बारे में उन्होंने बताया कि ऋणी कृषक फसल में परिवर्तन 29 दिसम्बर-2022 तक संबंधित बैंक शाखा में जाकर करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार के तहत योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कंपनी द्वारा वैन कैम्पेन शुरू किया जाएगा. ये वैन 15 दिसम्बर-2022 तक बांसवाड़ा जिले की सभी तहसीलों के सभी गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी. 
 

POST A COMMENT