प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) गुरुवार को राजस्थान दौरे पर हैं. इस दौरान उनके कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं. इसमें दो प्रोग्राम बेहद अहम हैं. पहला, पीएम किसान सम्मान निधि का वितरण और दूसरा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (PMKSK) की शुरुआत. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र देश को समर्पित किया. सरकार के बनाए इस केंद्र से देश के किसानों को कई सुविधाएं मिलेंगी. सरकार का कहना है कि ये केंद्र वन स्टॉप सेंटर होंगे जहां किसानों को कई सुविधाएं एक साथ मिलेंगी. तो आइए इन पीएम किसान समृद्धि केंद्रों के बारे में जानते हैं.
केंद्र सरकार वर्षों से इस तरह के वन स्टॉप केंद्र पर काम कर रही है जहां किसानों को एकमुश्त हर तरह की सुविधा मिल जाए. सरकार का मानना है कि खेती-बाड़ी में इस्तेमाल होने वाले इनपुट और उपकरण आदि के लिए किसानों को दर-दर न भटकना पड़े. इससे किसानों की खेती का खर्च बढ़ता है और परिश्रम भी जाया होता है. इससे छुटकारा और राहत दिलाने के लिए सरकार देश के अलग-अलग इलाकों में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत करने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग गुरुवार को राजस्थान से हो गई. खुद प्रधानमंत्री ने इन केंद्रों को राष्ट्र को समर्पित किया.
किसानों की उपज बढ़ाने के लिए मोदी सरकार का महत्वपूर्ण कदम।
— BJP (@BJP4India) July 26, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 27 जुलाई को 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो खेती की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। pic.twitter.com/LFxfVqzxT8
इस केंद्र के नाम से जाहिर है कि यह किसानों की समृद्धि बढ़ाने में मदद करेगा. यह केंद्र खेती की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान केंद्र के रूप में काम करेगा. इस केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं को नीचे बताए गए चार पॉइंट्स में समझ सकते हैं.
इन चार पॉइंट्स में हमने समझा कि किसान समृद्धि केंद्रों पर किसानों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी. इस केंद्र की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक ही जगर पर हर तरह की चीजें मिलेंगी. जैसे बीज के लिए किसी दूसरी जगह तो खाद के लिए किसी तीसरी जगह पर जाने की जरूरत नहीं होगी. इससे किसानों का समय तो बचेगा ही, उनका खर्च भी बचेगा. इससे किसानों की समृद्धि बढ़ाने में मदद मिलेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को राजस्थान में कई प्रोग्राम है. इसमें विकास परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इसके अलावा गुजरात में वे राजकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today