प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में बोलते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और पब्लिक सेक्टर यूनिट PSU को बर्बाद करने वाला बताया. पीएम मोदी ने कहा कि जिस BSNL को कांग्रेस ने तबाह करके छोड़ा था, वो आज 4जी और 5जी की ओर आगे बढ़ रहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और यूपीए ने 10 साल में PSU को बर्बाद करके रख दिया.
राज्यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी कंपनियों को लेकर क्या क्या आरोप लगाए जा रहे हैं, पीएसयू बेच दिये पीएएसयू डुबो दिए. पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए की सरकार में 234 पीएसयू थे, जो आज 254 पीएसयू हैं. हमने 20 बढ़ाए हैं. पीएसयू बेचने का आरोप लगाते हैं, लेकिन ऐसे कैसे बढ़ गए हैं. अधिकतर पीएसयू रिकॉर्ड स्तर पर फायदा दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने बताया कि PSU का नेट प्रॉफिट 1.25 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 2.5 लाख करोड़ हो गया है. हमारे 10 साल में PSU की नेटवर्थ 9.5 लाख करोड़ से बढ़कर 17 लाख करोड़ हो गई है. पीएसयू बंद होने का झूठा प्रचार किया गया. इनका हाथ जहां भी लगता है, उसका डूबना तय हो जाता है. हम मेहनत करके इतनी प्रतिष्ठा बढ़ाई है. बाजार में हवा ऐसी न फैलाइए कि सामान्य निवेशक को नुकसान हो.
पीएम ने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की दुर्दशा क्या करके रखी थी. ये हालत किसने की थी. कांग्रेस और यूपीए 10 साल की बर्बादी से मुंह नहीं मोड़ सकते हैं. HAL की क्या दुर्दशा की. पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी, जिन्होंने ने एचएएल को तबाह कर दिया वो 2019 में एचएएल के गेट से भाषण दे रहे थे. उन्होंने कहा कि HAL के लिए इतने भ्रम फैलाए, आज रिकॉर्ड मैनुफेक्चरिंग और रिवेन्यू जनरेट कर रहा है. कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी HAL है. कहां छोड़ा था, कहां हमने पहुंचाया है.
पीएम ने कहा कि याद कीजिए बीएसएनएल और एमटीएनएनएल को बर्बाद करने वाले कौन थे? बीएसएनएल पर बोलते हुए कहा कि जिस BSNL को कांग्रेस ने तबाह करके छोड़ा था, वो आज 4जी और 5जी की ओर आगे बढ़ रहा है और दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रहा है.
LIC को लेकर कैसे कैसे बयान देते हैं. उसका ऐसा हो गया-वैसा हो गया. किसी चीज को बर्बाद करना है, झूठ फैलाओ, भ्रम फैलाओ. गांव में किसी का बड़ा बंगला लेने का मन करता है तो अफवाह फैला देते हैं कि भूतिया बंगला है. LIC को लेकर भी ऐसी अफवाह फैलाई गई. मैं सीना तानकर सुनाना चाहते हैं, आज LIC के शेयर रिकॉर्ड स्तर पर ट्रेंड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today