फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को पीएम फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की और मोहलत मिल गई है. दरअसल, केंद्र सरकार ने त्रिपुरा, असम समेत 6 राज्यों के लिए पीएम फसल बीमा योजना के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. किसानों से अपील की गई है कि वह अपनी फसल सुरक्षित करने आर्थिक नुकसान से बचने के लिए तुरंत आवेदन कर लें.
केंद्र सरकार किसानों को फसलों के नुकसान से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना चला रही है. इसके तहत किसान स्वेच्छा से कम प्रीमियम देकर अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं. प्राकृतिक आपदा से फसल नुकसान की स्थिति में उन्हें आर्थिक संकट से नहीं गुजरना पड़ेगा और नुकसान की भरपाई के लिए बीमा राशि मिल जाएगी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 8.69 करोड़ से अधिक आवेदन आए हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आधिकारिक बयान में कहा गया है कि खरीफ 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है और 6 राज्यों त्रिपुरा, असम, कर्नाटक, झारखंड, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए आवेदन की कट ऑफ डेट बढ़ा दी गई है. इन राज्यों के किसान 31 अगस्त तक योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. बता दें कि इससे पहले 16 अगस्त अंतिम तारीख थी.
केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए पीएम फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाया है. पहले यह तिथि 16 अगस्त तक थी, लेकिन उस समय तक बड़ी संख्या में किसान रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे. इसलिए किसानों को राहत देते हुए सरकार ने रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 अगस्त 2024 कर दिया है. अब इस तिथि तक किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसान फसलों का बीमा कराने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसानों को 3 आसान तरीके बताए गए हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today