बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (भूमि अभिलेख एवं सर्वेक्षण निदेशालय) की ओर से राजस्व मानचित्रों की डोर स्टेप डिलीवरी योजना शुरू की गई है. इसके तहत अब बिहार का कोई भी नागरिक जमीन का नक्शा ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है. यदि आप भी अपनी जमीन/खेत का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं तो अब आप इसके पोर्टल के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दें बिहार के लोगों को अब जमीन का नक्शा लेने के लिए घर के बाहर निकल कर सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब आप घर बैठे जमीन का नक्शा ऑर्डर कर सकते हैं. ठीक वैसे ही जैसे आप अन्य ऑनलाइन वैबसाइट से सामान ऑर्डर करते हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तीन दिनों के अंदर सीलबंद बॉक्स में स्पीड पोस्ट के माध्यम से नक्शा घर पहुंचा देगा. कोई भी व्यक्ति एक बार में अधिक से अधिक 5 नक्शा ऑर्डर कर सकता है.
राजस्व मानचित्र ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए लोगों को सबसे पहले निदेशालय की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर डोर स्टेप डिलीवरी आइकन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपको पांच विकल्प मिलेंगे. विकल्प चुनने के बाद आपको निर्देशों का पालन करना होगा और अपना नक्शा ऑर्डर करना होगा. एक शीट के नक्शे के लिए 285 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. इस शुल्क में कंटेनर शुल्क और डाक शुल्क शामिल है. आपको दो शीट (मानचित्र) के लिए 435 रुपये, तीन के लिए 585 रुपये, चार के लिए 785 रुपये और पांच शीट (मानचित्र) के लिए 935 रुपये का भुगतान करना होगा.
एक कंटेनर में एक बार में पांच शीट का ऑर्डर दिया जा सकता है. नक्शे के वजन के अनुसार डाक शुल्क देना होगा. एक कंटेनर की कीमत 35 रुपये है. एक कंटेनर में अधिकतम पांच नक्शे पैक किये जा सकते हैं. तीन मानचित्रों सहित कंटेनर के लिए डाक शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. तीन से अधिक मानचित्रों के लिए डाक शुल्क 150 रुपये है. सभी प्रमुख बैंकों के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है. बैंक कोई अलग से चार्ज नहीं लेंगे.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब तक 127 लाख टन हुई धान की खरीद, किसानों के खाते में पहुंचे 27504 करोड़ रुपये
ऑनलाइन पेमेंट के साथ ही कंप्यूटर स्क्रीन पर रसीद जेनरेट हो जाएगी, जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जा सकेगा. राजस्व मानचित्रों की डोर स्टेप डिलीवरी से संबंधित सुझाव या शिकायत के मामले में ई-मेल मैप bydsd1912@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.
अधिकतम पांच मानचित्र रखने की क्षमता वाले कंटेनर की कीमत 35 रुपये तय की गई है.
मानचित्र के लिए शुल्क 150 रुपये प्रति शीट निर्धारित किया गया है.
तीन मानचित्रों वाले एक बॉक्स का डाक शुल्क 100/- रुपये निर्धारित किया गया है.
तीन से अधिक मानचित्र ऑर्डर करने पर 150/- रुपये प्रति शीट डाक शुल्क देना होगा.
इसके लिए शुल्क शीट की संख्या और वजन के अनुसार तय किया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today