UP Farmers News: सर्दियों में फसल खराब होने पर न करें चिंता, तुरंत करें ये काम, सरकार देगी मुआवजा

UP Farmers News: सर्दियों में फसल खराब होने पर न करें चिंता, तुरंत करें ये काम, सरकार देगी मुआवजा

अगर किसान की फसल पूरी फसल खराब हो जाती है. तो 95, 700 रुपए बीमा के तौर पर मिलते हैं. वहीं सरसों की फसल प्रति 1 हेक्टेयर के हिसाब से 1173 रुपए का बीमा होता है. उसके लिए 78,200 रुपए की राशि मिलती है.

Advertisement
UP Farmers News: सर्दियों में फसल खराब होने पर न करें चिंता, तुरंत करें ये काम, सरकार देगी मुआवजाइस योजना का लाभ लेने से अगर किसानों की फसल खराब होती है.

UP Farmers News: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरा किसानों के लिए एक नई मुसीबत बन चुका है. कुछ जगहों पर फसल खराब होने का खतरा मंडरा रहा है. सर्दियों के दिनों में सुबह के समय अक्सर ओस जमी दिखाई देती है. ये खूबसूरत सी लगने वाली बूदें आपकी फसल को बहुत नुकसान पहुंचा रही है. मेरठ के उप निदेशक कृषि निलेश चौरसिया ने किसान तक से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसल का बीमा आवश्यक कराएं. जिससे की अगर किसी भी मौसम में उनकी फसल को नुकसान होता है. तो सरकार द्वारा ऐसे सभी किसानों को नियमों के अंतर्गत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित किए गए नियम के अनुसार अगर कोई भी प्राकृतिक आपदा के माध्यम से किसानों की फसल बर्बाद होती है. तो ऐसे किसानों को सरकार द्वारा मुआवजा उपलब्ध कराया जाता है. उसमें अधिक गर्मी होना, ओलावृष्टि होना सहित अन्य प्रकार के कारण शामिल है. ऐसे में जब फसल को नुकसान होता है. तो न्यूनतम 33 प्रतिशत से 100 प्रतिशत फसल खराब होने पर सरकार की नीति के अनुसार ऐसे किसानों को मुआवजा प्रदान किया जाता है. 

उप निदेशक कृषि निलेश चौरसिया ने आगे बताया कि किसानों को अपनी फसल का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकरण अवश्य करना चाहिए. जो नजदीकी जनसेवा केंद्र एवं बैंक के माध्यम से हो जाता है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने से अगर किसानों की फसल खराब होती है. तो उन्हें काफी अच्छी धनराशि मिलती है. वह बताते हैं कि एक हेक्टेयर गेहूं की फसल के बीमा के लिए मात्र 1435 रुपए बीमा राशि देनी पड़ती है.

ये भी पढे़ं- कृषि मंत्रालय की एडवाइजरी, रोग और पाला से फसल को बचाने के लिए किसान करें ये उपाए, बढ़ जाएगी उपज

अगर किसान की फसल पूरी फसल खराब हो जाती है. तो 95, 700 रुपए बीमा के तौर पर मिलते हैं. वहीं सरसों की फसल प्रति 1 हेक्टेयर के हिसाब से 1173 रुपए का बीमा होता है. उसके लिए 78,200 रुपए की राशि मिलती है. यही नहीं आलू की जो कीमती फसल होती है. उसके लिए 8600 रुपए का बीमा किया जाता है. उसमें अगर पूरी फसल बर्बाद होती है .तो प्रति हेक्टेयर 172000 रुपए की राशि बीमा के माध्यम से सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है.

यहां करें संपर्क

निलेश चौरसिया ने बताते हैं कि फसल को कम नुकसान हो तो कुल कीमत के आकलन के अनुसार जितनी फसल बर्बाद होगी. उसी अनुसार राशि उपलब्ध कराई जाती है. अधिक जानकारी के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800120909090पर संपर्क कर सकते हैं.

आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए एडवाइजरी जारी

उप निदेशक कृषि निलेश चौरसिया ने बताया कि आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. झुलसा रोग फाइटोथोड़ा इंफेस्टेस नामक फंगस के कारण होता है. तापमान के 10 से 15 डिग्री सेल्सियस रहने पर आलू में पिछात झुलसा रोग होता है. रोग का संक्रमण रहने पर व बारिश होते ही यह कम समय में फसल को नष्ट कर देता है. रोग से आलू की पत्तियां किनारे से सूखती है. किसान दो सप्ताह के अंतराल पर मैकोजेब 75 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण, दो किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें.

आलू की खेती में इस घोल का करें छीड़काव

उन्होंने बताया कि संक्रमित फसल में मैकोजेब 63 प्रतिशत व मेटालैक्सल 8 प्रतिशत या कार्बेन्डाजिम व मैकोनेच संयुक्त उत्पाद का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी या 2 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर में 200 से 250 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव कर सकते हैं. वहीं तापमान 10 डिग्री से नीचे होने पर किसान रिडोमिल 4 प्रतिशत एमआई का प्रयोग कर सकते हैं. अगात झुलसा रोग अल्टरनेरिया सोलेनाई नामक फफूंद के कारण होता है. इसमें निचली पत्तियों पर रिंग जैसे गोलाकार धब्बे बनते हैं. इसके कारण अंदर में सेन्ट्रिक रिंग बना होता है. पत्ती पीली पड़कर सूख जाती है. यह रोग देर से लगता है और रोग का लक्षण दिखाई देने पर जिनेब 75 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण दो किलोग्राम प्रति हेक्टेयर या मैकोजेब 75 प्रतिशत घुलनशील पूर्ण दो किलोग्राम प्रति हेक्टेयर अथवा कॉपर ऑक्सीक्लोराईड 50 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण 2.5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से पानी में घोलकर छिड़काव कर सकते हैं.


 

POST A COMMENT