Tomato Price: पहले से 10 रुपये सस्ता हुआ सरकारी टमाटर, कहां खरीद सकते हैं- यहां देखें लिस्ट

Tomato Price: पहले से 10 रुपये सस्ता हुआ सरकारी टमाटर, कहां खरीद सकते हैं- यहां देखें लिस्ट

सरकार अपने विभाग एनसीसीएफ के जरिये देश के अलग-अलग शहरों में सस्ता टमाटर बेच रही है. पहले इसका रेट 90 रुपये था जिसे घटाकर 80 रुपये किलो किया गया है. आपके शहर में सस्ता टमाटर कहां मिल रहा है, इसकी लिस्ट खबर में अंदर देख सकते हैं.

Advertisement
Tomato Price: पहले से 10 रुपये सस्ता हुआ सरकारी टमाटर, कहां खरीद सकते हैं- यहां देखें लिस्टसरकारी विभाग एनसीसीएफ सस्ता टमाटर बेच रहा है

केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय के विभाग नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन (NCCF) ने टमाटर की कीमत (Tomato Price) घटा दी है. यह विभाग आम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए खुले बाजार से सस्ते में टमाटर बेच रहा है. एनसीसीएफ के जरिये अब सरकारी रेट पर टमाटर 90 रुपये प्रति किलो की बजाय 80 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा. टमाटर की कीमतों में स्थिति पहले स बेहतर होने के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है. उपभोक्ता मंत्रालय का विभाग NCCF दिल्ली एनसीआर समेत देश के अलग-अलग इलाकों में उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए सीधे टमाटर बेच रहा है.

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर खरीद कर एनसीसीएफ सीधे उपभोक्ताओं को 90 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेच रही थी और अब उसकी कीमत 10 रुपये घटाकर 80 रुपये प्रति किलो कर दी गई है. देश के कई राज्यों में टमाटर की आसमान छूती कीमतों के देखते हुए सरकार ने खुले बाजार में सस्ते में इसकी बिक्री करने का फैसला लिया है. इसके लिए सरकार उन राज्यों से सस्ते में टमाटर खरीद रही है जहां इसकी उपज बहुतयात में होती है. अभी टमाटर का भाव 150 रुपये किलो के आसपास चल रहा है. कहीं-कहीं इसकी कीमत 200 रुपये पर चली गई है.

ये भी पढ़ें: जुलाई के महीने में इन फसलों की करें बुवाई, कृषि विभाग ने किसानों के लिए जारी की एडवाइजरी

इस भरी महंगाई में आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार एनसीसीएफ के जरिये सस्ते में टमाटर बेच रही है. सरकार की इस कवायद से देश में 500 जगहों पर सस्ता टमाटर बिक रहा है. इसी में रविवार को टमाटर के रेट 10 रुपये गिराने का निर्णय लिया गया. सरकार का कहना है कि अभी कीमतें स्थिल चल रही हैं और मांग भी पहले की तरह बना हुआ है, इसलिए दाम में गिरावट लाई गई है.

इन जगहों पर खरीदें सस्ता टमाटर

अब आइए जान लेते हैं कि सरकारी विभाग की ओर से किन शहरों में सस्ता टमाटर बेचा जा रहा है. इससे लोगों को सस्ते में टमाटर खरीदने में सहूलियत होगी.

कानपुर

रामादेवी में पुलिस थाने के पास, घंटाघर में कानपुर सेंट्रल के पास, नवीन मार्केट में होटल लैंडमार्क के पास, विजय नगर में सब्जी मंडी, श्याम नगर में 56 भोग के पास, माल रोड इलाके में नरारा चौराहा, सिविल लाइन में रामेश्वर अपार्टमेंट के पास, ग्वातोली में चर्च के पास, आर्य नगर में सब्जी मंडी और रावतपुर में रेव मोती मॉल के पास टमाटर खरीद सकते हैं.

लखनऊ

गोल मार्केट लखनऊ, नवीन मंडी स्थल सीतापुर रोड के गेट नंबर दो के पास, मुंसीपुलिया सेक्टर सेक्टर में सब्जी मंडी के पास, तेलीबाग मेन चौराहा, आलमबाग मेन चौराहा, ठाकुरगंज चौक, मंडीयाव, मुलायम चौराहा जानकीपुरम, कपूरथला नगर निगम ऑफिस, गोमती नगर में पत्रकारपुरम चौराहा के पास, तेलहीपुलिया में सब्जी मंडी के पास, चिनहट मेन तिराहा के पास टमाटर की बिक्री हो रही है.

दिल्ली-एनसीआर

  • फरीदाबाद- ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन
  • गुरुग्राम- प्रेम नगर, गोल चक्कर
  • गुरुग्राम- सिग्नेचर टावर चौक
  • डिफेंस कॉलोनी- दुर्गा पूजा पार्क
  • सरोजिनी नगर- मेट्रो स्टेशन
  • आरके पुरम सेक्टर-3- बस स्टैंड के नजदीक
  • पटेल नगर- मेट्रो स्टेशन आईवीएफ हॉस्पिटल के नजदीक
  • राजौरी गार्डन- मेन मार्केट
  • जनकपुरी- ब्लॉक सी-2, मेन रोड
  • साउथ मोती बाग- पीएनबी, नानकपुरा के पास
  • चिराग दिल्ली- मदर डेयरी के पास
  • आदर्श नगर- मेट्रो स्टेशन
  • मंगोल पुरी- मंगोल पुरी चौक
  • रोहिणी- बेगमपुर एक्सटेंशन
  • खिचड़ीपुर- केंद्रीय विद्यालय के पास
  • बख्तावरपुर- सुभाष चौक
  • शकरपुर- मदर डेयरी के पास
  • जीटीबी नगर- अवतार कॉलोनी
  • विनोद नगर ईस्ट- भारती चौक
  • ताजपुर- शिव मंदिर के पास
  • टिगीपुर- टिगीपुर मोड़ के पास

अभी कुछ दिन पहले ही सरकार ने यह कवायद शुरू की है. इसका मकसद आम लोगों को सस्ते में टमाटर देना है ताकि उनके किचन का बजट कुछ सुधरे. हालांकि अब भी रेट बहुत ज्यादा है क्योंकि 20 रुपये किलो का टमाटर सरकार रेट पर 80 रुपये मिल रहा है. यानी सामान्य से अब भी चार गुना कीमत है. देश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की वजह से टमाटर की सप्लाई पर बुरा असर पड़ा है जिससे दाम 100 रुपये को पार कर गए हैं.

ये भी पढ़ें: Tomato: खूनी बना लाल टमाटर, किसान ने गंवाई जान, जानें क्या है पूरा मामला

POST A COMMENT