Diwali Bonus: सीएम योगी ने 44 लाख परिवारों को दिवाली की दोहरी खुशी दी, बोनस के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी मिलेगा

Diwali Bonus: सीएम योगी ने 44 लाख परिवारों को दिवाली की दोहरी खुशी दी, बोनस के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी मिलेगा

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मियों, पेंशनभोगियों को दिवाली की दोहरी खुशी देते हुए बोनस देने के साथ ही महंगाई भत्ता बढ़ाकर देने की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले से लगभग 44 लाख परिवारों की दिवाली रोशन होने जा रही है. कर्मचारियों और पेंशनर्स को 4 माह का एरियर भी मिलेगा.

Advertisement
Diwali Bonus: सीएम योगी ने 44 लाख परिवारों को दिवाली की दोहरी खुशी दी, बोनस के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी मिलेगासीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली की दोहरी खुशी देते हुए कर्मचारियों को और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता बढ़ाकर देने की घोषणा की है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मियों, पेंशनभोगियों को दिवाली की दोहरी खुशी देते हुए बोनस देने के साथ ही महंगाई भत्ता बढ़ाकर देने की घोषणा की है. सरकार के इस फैसले से लगभग 44 लाख परिवारों की दिवाली खुशी से जगमग होने जा रही है. राज्य सरकार ने कहा है कि राज्य कर्मियों, शिक्षकों, नॉन गजटेड कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलने वाला है. कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर कर दिया गया है. महंगाई भत्ता जुलाई 2023 से लागू किया गया है इसलिए 4 माह का एरियर भी मिलेगा. 

44 लाख परिवारों के लिए खुशियों भरी दिवाली 

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस और महंगाई भत्ते (DA) का तोहफा देने का ऐलान किया है. सभी राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों को अब 42% के स्थान पर 46% महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा अराजपत्रित कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में अधिकतम 7,000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. बता दें कि 10 लाख राज्य कर्मियों, 8 लाख शिक्षकों और 12 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़कर एरियर के साथ मिलेगी. जबकि, लगभग 14 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को 7,000 रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे. 

महंगाई भत्ता बढ़ाकर केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर किया 

उत्तर प्रदेश की समृद्धि में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले राज्य कर्मचारियों को सरकार ने दीपावली पर उपहार स्वरूप महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसके तहत सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा. अब यूपी में महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो गया है. 

यूपी के इन कर्मचारियों को दिवाली बोनस मिलेगा 

राज्य सरकार के सर्कुलर में कहा गया है कि सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा 7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. 

ये भी पढ़ें - Gold Purity: धनतेरस पर कहीं नकली सोना तो नहीं खरीद रहे आप? इन 4 तरीकों से करें पता

दिवाली पर 24 घंटे बिजली मिलेगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्यौहार के दौरान सुचारू बिजली आपूर्ति के निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर 10 से 12 नवंबर के बीच पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने शहर से गांव तक को बिजली कटौती से मुक्त रखने का निर्णय लिया है.सभी को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है.
 

POST A COMMENT