Bharat Atta: सस्ता टमाटर, प्याज और दाल के बाद आटा की बिक्री से महंगाई दर घटेगी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कही ये बात

Bharat Atta: सस्ता टमाटर, प्याज और दाल के बाद आटा की बिक्री से महंगाई दर घटेगी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कही ये बात

Bharat Atta : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कहा कि भारत आटा के लिए 2.5 लाख टन गेहूं आवंटित किया गया है. सस्ती दर पर बिक्री का उद्देश्य महंगाई दर को और कम करना है. 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से नेफेड का भारत आटा अब देश भर के नेफेड बाजार और मोबाइल वैन पर उपलब्ध होगा.

Advertisement
Bharat Atta: सस्ता टमाटर, प्याज और दाल के बाद आटा की बिक्री से महंगाई दर घटेगी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कही ये बात केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कहा कि भारत आटा के लिए 2.5 लाख टन गेहूं आवंटित किया गया है.

महंगाई से लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार खाद्य पदार्थों को सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए तेजी से प्रयासरत है. इसी दिशा में सस्ता टमाटर, प्याज, चना दाल के साथ ही अब कम दाम पर आटा बेचने की शुरुआत कर दी है. सरकार बाजार भाव से करीब 30 रुपये सस्ता आटा बेचेगी. इसके लिए 6 नवंबर को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने 100 वैन को लॉन्च किया है. सस्ती कीमत पर खाद्य पदार्थों को उपलब्ध कराने का उद्देश्य महंगाई दर में कमी लाना है. सितंबर में भारत की खुदरा महंगाई दर 5.02 फीसदी दर्ज की गई है.  

टमाटर, प्याज, दाल कम कीमत पर बेच रही सरकार

मई के बाद जुलाई तक टमाटर खुले बाजार में 200 रुपये से लेकर 400 रुपये तक कीमत पहुंचा था, जिसके बाद केंद्र सरकार को सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड को सस्ती दर पर टमाटर बिक्री के लिए शहरों में उतारना पड़ा था. बीते करीब 20 दिनों से महंगी प्याज से लोगों को राहत देने के लिए 25 से ज्यादा राज्यों के 200 से अधिक शहरों में बाजार भाव से 3 गुना सस्ता प्याज बेची जा रही है. बाजार में खुदरा प्याज का दाम 90 रुपये तक पहुंचा है, जिसे एनसीसीएफ और नेफेड के जरिए केवल 25 रुपये प्रति किलो कीमत पर बेचा जा रहा है. 

सस्ता आटा बिक्री के लिए 100 मोबाइल वैन लॉन्च  

आज 06 नवंबर दोपहर 2 बजे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'भारत आटा की बिक्री' का शुभारंभ दिल्ली के कर्तव्य पथ से किया. भारत सरकार के निर्देशानुसार देशभर में उचित मूल्य पर आटा पहुंचाने के उद्देश्य के साथ 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से नेफेड का  भारत आटा अब देश भर के नेफेड बाजार और मोबाइल वैन पर उपलब्ध होगा. यह भारत आटा UPI पेमेंट के जरिए भी खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा मोबाइल वैन के जरिए प्याज और के साथ ही चना दाल भी खरीदी जा सकती है. बता दें कि बाजार आटा का खुदरा मूल्य 40 रुपये से 60 रुपये प्रति किलो तक है. 

कहां मिलेगा सस्ता भारत आटा, प्याज और दाल 

भारत आटा उपभोक्ताओं को नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) और केंद्रीय भंडार समेत अन्य सहकारी दुकानों के फिजिकल खुदरा दुकानों और मोबाइल वैन के जरिए उपलब्ध कराया गया है. भारत आटा यह 30 किलो और 10 किलो के पैक में मिलेगा. 

ये भी पढ़ें - Chana Dal Price: प्याज के बाद चना दाल की कीमत ने बढ़ाई मुश्किल, बाजार भाव से 30 रुपये सस्ती यहां से खरीदें

पीयूष गोयल ने कहा- महंगाई दर और कम करना उद्देश्य 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कहा कि भारत आटा के लिए 2.5 लाख टन गेहूं आवंटित किया गया है. सस्ती दर पर बिक्री का उद्देश्य महंगाई दर को और कम करना है. उन्होंने कहा कि इस साल फरवरी में केंद्रीय भंडार, नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (NAFED) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) को FCI डिपो से 3 लाख मीट्रिक टन तक गेहूं उठाने और इसे आटा में बदलने के बाद बेचने के लिए कहा गया था. 
 

 

POST A COMMENT