आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आज से अभियान शुरू, शहरी क्षेत्र के पात्रों को 5 लाख रुपये की मुफ्त इलाज सुविधा मिलेगी 

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आज से अभियान शुरू, शहरी क्षेत्र के पात्रों को 5 लाख रुपये की मुफ्त इलाज सुविधा मिलेगी 

आयुष्मान भव अभियान को केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है, जिसके बाद अब यूपी सरकार ने शहरी क्षेत्र पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान की शुरुआत 26 दिसंबर से कर दी है.

Advertisement
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आज से अभियान शुरू, शहरी क्षेत्र के पात्रों को 5 लाख रुपये की मुफ्त इलाज सुविधा मिलेगी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए यूपी में आज से अभियान शुरू.

आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर के गरीब वर्ग के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है. योजना के तहत लाभार्थी के परिवार को सालाना 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 26 दिसंबर से राज्यभर में शहरी क्षेत्र के पात्र लोगों को योजना का लाभ देने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. बता दें कि इससे पहले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए अभियान चलाया गया था. अभियान के तहत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. 

देश में 28 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बने 

केंद्र सरकार ने साल 2018 में आयुष्‍मान भारत योजना की घोषणा की थी. योजना का उद्देश्य देश में एक लाख हेल्‍थ एण्‍ड वेलनेस सेंटर्स स्‍थापित करना और 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक का सालाना स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवरेज देना है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अनुसार 20 दिसंबर तक देशभर में 28.51 करोड़ से ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं. वहीं, 15 नवंबर से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान करीब 40 दिन में देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं. 

आयुष्मान भव अभियान मार्च तक बढ़ाया गया 

आयुष्मान भारत योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार आयुष्मान भव अभियान को 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 26 दिसंबर से एक बार फिर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की मुहिम शुरू कर दी है. 

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 10 जनवरी तक अभियान 

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार शहरी क्षेत्र के पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 दिसंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 के बीच प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा और कैंप लगाए जाएंगे. अबकी बार जोर शहरी क्षेत्र के पात्रों के कार्ड बनाने पर है. इससे पहले चलाए गए अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे.

आयुष्मान कार्ड कहां बनाए जाएंगे 

  • सरकारी राशन की दुकान पर.
  • मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर.
  • जिलाधिकारी कार्यालय पर.
  • जिला स्तरीय चिकित्सालय पर.
  • कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर. 
  • प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर. 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT