कृषि मंत्री ने करनाल में ड्रोन दीदी से की मुलाकात, कहा-सरकारी स्कीम से बहनों की बदल रही जिंदगी

कृषि मंत्री ने करनाल में ड्रोन दीदी से की मुलाकात, कहा-सरकारी स्कीम से बहनों की बदल रही जिंदगी

कृषि मंत्री से बातचीत में ड्रोन दीदी सीता देवी ने कहा कि वह पिछले 1 साल से लगभग 1000 एकड़ से अधिक भूमि में ड्रोन से स्प्रे कर चुकी हैं. इससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. उन्होंने कहा कृषि मंत्री ने हमारी समस्या को भी सुना है. ड्रोन दीदी ने कहा कि जो महिलाएं कभी साइकिल को हाथ भी नहीं लगाया करती थीं, आज उन्हें ड्रोन दीदी का नाम दे दिया गया है जिससे वह काफी खुश हैं.

Advertisement
कृषि मंत्री ने करनाल में ड्रोन दीदी से की मुलाकात, कहा-सरकारी स्कीम से बहनों की बदल रही जिंदगीकृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा के करनाल में आईसीएआर- डेयरी अनुसंधान संस्थान में वैज्ञानिकों, किसानों और लखपति दीदीयों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ड्रोन दीदी सीता देवी से मुलाकात की. ड्रोन दीदी सीता देवी ने शिवराज सिंह के सामने ड्रोन से स्प्रे कर दिखाया. ड्रोन दीदी सीता देवी पिछले एक साल में अब तक एक हजार एकड़ भूमि में ड्रोन से स्प्रे कर चुकी हैं. कृषि मंत्री ने बातचीत कर उनसे कामकाज के बारे में जाना और बाकी ड्रोन दीदीयों का भी हौसला बढ़ाया.

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं अतिथि कैसे हो सकता हूं, मैं तो मामा हूं. हमारे दिल के रिश्ते हैं, हम सब एक परिवार हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में एक तरफ खेती को लेकर काम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ डेयरी और पशुपालन को लेकर भी तेज़ी से काम किया जा रहा है. शिवराज सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा था- जय जवान, जय किसान. उसमें अटल बिहारी वाजपेई जी ने जोड़ा जय जवान, जय किसान और जय विज्ञान. वहीं प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान. कृषि मंत्री ने कहा कि ये अनुसंधान बेहद ही जरूरी है. 

'भारत को दुनिया का फूड बास्केट बनाना है'

वहीं, शिवराज सिंह ने कहा कि भारत को दुनिया का फूड बास्केट बनाना है और दूध का भी सबसे बड़ा उत्पादक हर दृष्टि से बनाना है, इसमें एनडीआरआई जैसे संस्थानों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. 

ये भी पढ़ें: खेती ही हमें दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगी, कृषि मंत्री बोले- कृषि के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता

कृषि मंत्री से बातचीत में ड्रोन दीदी सीता देवी ने कहा कि वह पिछले 1 साल से लगभग 1000 एकड़ से अधिक भूमि में ड्रोन से स्प्रे कर चुकी हैं. इससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. उन्होंने कहा कृषि मंत्री ने हमारी समस्या को भी सुना है. ड्रोन दीदी ने कहा कि जो महिलाएं कभी साइकिल को हाथ भी नहीं लगाया करती थीं, आज उन्हें ड्रोन दीदी का नाम दे दिया गया है जिससे वह काफी खुश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ड्रोन पायलट बनने के बाद उनके परिवार का पालन पोषण भी अच्छे तरीके से हो रहा है. कृषि मंत्री ने भी उनकी आय के बारे में और परिवार के बारे में जानकारी ली.

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार हम प्रयत्न कर रहे हैं कि किसानों का उत्पादन बढ़े, उत्पादन की लागत घटे और उन्हें उत्पादन का ठीक दाम मिले. मैं हरियाणा की सरकार को बधाई दूंगा कि उसने 23 फसलों पर एमएसपी देने का फैसला किया है. बिना एमएसपी के कोई फसल नहीं रहेगी और ये तो धान का कटोरा है, यहां का धान तो अरब देशों तक जा रहा है. 

किसानों के नुकसान की भरपाई प्राथमिकता

वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार की छह प्राथमिकताओं में किसानों के नुकसान की भरपाई और खेती का विविधिकरण भी शामिल है. उन्होंने कहा कि यहां मुख्य रूप से धान और गेहूं की फसलें होती है, लेकिन थोड़ा डाईवर्सिफिकेशन भी करना पड़ेगा, क्योंकि हमें दालें आयात करनी पड़ती हैं, तेल आयात करना पड़ता है. इसलिए फैसला किया है कि तूअर, मसूर, उड़द किसान जितनी भी पैदा करेंगे, पूरी की पूरी एमएसपी पर खरीदी जाएगी. इसके अलावा धान के किसानों के लिए हमने एक फैसला किया है कि बासमती के निर्यात पर जो मिनिमम सपोर्ट प्राइस लगती थी, वो खत्म कर दी गई है. धान निर्यात होगा तो किसानों को और फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: सरकार 50 प्रतिशत से ज्यादा का MSP तय करेगी और उपज खरीदेगे भी, संसद में बोले कृषि मंत्री

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने ग्राम सुल्तानपुर में ग्रामीण विकास मंत्रालय की परियोजनाओं को देखा और स्व-सहायता समूहों से जुड़ी बहनों से संवाद भी किया. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि मैं हरियाणा के गांव में जाऊं, विकास के काम देखूं और संवाद करूं. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सुल्तानपुर एक संपूर्ण विकसित और आदर्श गांव है. यहां गंदे पानी को साफ करने की अद्भुत पद्धति पर काम हो रहा है. यहां ई-लाइब्रेरी है, कॉमन सर्विस सेंटर है, स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा की व्यवस्था है, सामुदायिक भवन है, ये एक साफ-सुथरा गांव है. 

सुल्तानपुर गांव की तारीफ की

शिवराज सिंह ने कहा कि यहां सरपंच, पूर्व सरपंच सब मिलकर साथ काम करते हैं. सामूहिकता की ये भावना हमारे गांव को बहुत आगे ले जाएगी और सुल्तानपुर इस मामले में प्रेरणा है. मनरेगा के कामों का बहुत बेहतर उपयोग हुआ है. ड्रोन दीदी से भी मुलाकात हुई और आजीविका मिशन के माध्यम से बहनें अपनी गरीबी दूर कर रही हैं. बहनों ने कई तरह की आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की हैं. उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि प्रेम ही भगवान है. किसानों और गरीबों की सेवा ही भगवान की पूजा है. किसान भी आगे बढ़े, गरीब भी आगे बढ़े और हमारी दीदीयां तो आगे बढ़ ही रही हैं.

 

POST A COMMENT