पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 18वीं किस्त का पैसा आने वाला है. 17वीं किस्त के रूप में बीते जून माह में पीएम मोदी ने वाराणसी से किसानों के खाते में पैसे भेजे थे. अब 18वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को अपनी केवाईसी डिटेल्स कंप्लीट करने को कहा गया है. केवाईसी डिटेल्स अपडेट नहीं होने पर लाभार्थी किस्त का पैसा पाने से वंचित हो सकते हैं.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिए किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की वित्तीय मदद की जाती है. पीएम मोदी ने बीते 18 जून 2024 को वाराणसी से पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी. तब 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम सीधे उनके खाते में भेजी गई थी. इसके अलाव पीएम कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को पैरा एक्सटेंशन वर्कर के रूप में काम करने के लिए प्रमाण पत्र जारी किए थे.
पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक रकम भेजी जा चुकी है. अब 18वीं किस्त का किसान इंतजार कर रहे हैं. अनुमान है कि लाभार्थी किसानों को दीवाली से पहले पीएम मोदी किस्त का पैसा दे सकते हैं. 29 अक्तूबर 2024 को दीवाली है. ऐसे में अनुमान है कि 20 अक्तूबर के आसपास 18वीं किस्त का पैसा जारी किया जा सकता है. क्योंकि, 4 महीने के अंतराल में किस्त का पैसा आता है. पिछली किस्त जून में मिली थी. ऐसे में अक्तूबर में अगली किस्त मिलने की संभावना जताई जा रही है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त पाने के लिए लाभार्थियों को eKYC अपडेट कराना जरूरी है, नहीं तो किसान योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today