किसानों की महापंचायत संपन्न, 1000 से अधिक बसों से पंजाब रवाना हुए किसान, 23 मार्च को बड़े कार्यक्रम की तैयारी

किसानों की महापंचायत संपन्न, 1000 से अधिक बसों से पंजाब रवाना हुए किसान, 23 मार्च को बड़े कार्यक्रम की तैयारी

दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किसानों की महापंचायत संपन्न हो गई है. संगरूर से आए किसानों ने बताया कि पंजाब से करीब 2000 बसों से सवार होकर किसान दिल्ली आए थे, वे अब पंजाब लौट रहे हैं. जबकि, देश के अन्य हिस्सों से भी आए किसान दिल्ली से लौट रहे हैं. किसानों ने 23 मार्च को बड़े कार्यक्रम की बात कही है. इसके अलावा अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते रहने का ऐलान किया है.

Advertisement
किसानों की महापंचायत संपन्न, 1000 से अधिक बसों से पंजाब रवाना हुए किसान, 23 मार्च को बड़े कार्यक्रम की तैयारीरामलीला मैदान में किसानों की एकदिवसीय महापंचायत संपन्न.

फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने समेत कई अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे किसानों ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत की. महापंचायत के लिए 14 मार्च की सुबह से ही किसान पहुंचने लगे थे और दोहपर 2.30 बजे के बाद महापंचायत का समापन कर दिया गया. करीब 2000 बसों से सवार होकर दिल्ली आए किसान अब पंजाब लौट रहे हैं. जबकि, देश के अन्य हिस्सों से भी आए किसान दिल्ली से अपने शहरों की ओर लौट रहे हैं. किसानों ने 23 मार्च को बड़े कार्यक्रम की बात कही है. इसके अलावा अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते रहने का ऐलान किया है. जबकि, केएमपी एक्सप्रेसवे पर आंदोलन को लेकर अभी तारीख फाइनल नहीं की गई है. 

महापंचायत में 30 से ज्यादा संगठनों के किसान जुटे 

किसान महापंचायत में एसकेएम से जुड़े 30 से ज्यादा बड़े किसान संगठनों के किसान 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मौदान में जुटे. दिल्ली पुलिस प्रशासन ने 5000 किसानों को दिल्ली में आने की अनुमति दी थी. महापंचायत के लिए तड़के सुबह से ही किसान रामलीला ग्राउंड पहुंचने लगे थे. सुबह 10 बजे से महापंचायत की शुरूआत हुई. कार्यक्रम में राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत कई किसान नेताओं ने किसानों को संबोधित किया और अपनी मांगों को लेकर बात रखी. दोपहर 2.30 बजे महापंचायत का समापन किया गया. 

भगत सिंह के शहीदी दिवस पर बड़े कार्यक्रम की योजना 

महापंचायत में किसान नेताओं ने आगे की रणनीति का खुलासा नहीं किया. किसानों ने कहा कि अब 23 मार्च को बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा. इस दिन क्रांतिकारी भगत सिंह का शहीदी दिवस है. इस दिन किसान गांव-गांव जाकर लोगों को अपने आंदोलन से जुड़ने की अपील करेंगे और अपनी मांगों के बारे में बताएंगे. कहा जा रहा है कि 23 मार्च को ही किसान आंदोलन की अगली रणनीति का खुलासा होगा. हालांकि, राकेश टिकैत ने घोषणा की है कि अगला आंदोलन केएमपी एक्सप्रेसवे पर होगा. लेकिन, इसकी अभी कोई तारीख नहीं बताई गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 23 मार्च को इस पर भी फैसला किया जा सकता है. 

2000 बसों से आए किसान पंजाब लौट रहे  

पंजाब के संगरूर से आए किसानों ने बताया कि पंजाब से करीब 2000 बसों पर सवार होकर किसान रामलीला मैदान पहुंचे थे. किसानों ने बताया कि 140 बसें अकेले संगरूर से आईं थीं. संगरूर के खनौरी में किसान 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं. वहीं, भटिंडा से आए किसानों ने बताया कि वह 10 बसों में सवार होकर दिल्ली आए हैं. महापंचायत संपन्न होने के बाद सभी किसान बसों में सवार होकर वापस लौट रहे हैं. जबकि, बड़ी संख्या में किसान ट्रेनों से भी महापंचायत में पहुंचे थे. 

किसान संगठनों की मांगें 

ये भी पढ़ें - 

POST A COMMENT