scorecardresearch
हरियाणा बजट में CM खट्टर ने गिनाई खेती की उपलब्धियां, आगे का बताया पूरा प्लान

हरियाणा बजट में CM खट्टर ने गिनाई खेती की उपलब्धियां, आगे का बताया पूरा प्लान

हरियाणा विधानसभा में शुक्रवार को बजट पेश किया गया. इसमें कृषि क्षेत्र के लिए कई अहम ऐलान किए गए हैं. इसमें मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने खरीफ और रबी सीजन 2023 में 29,876 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में जमा कराया है. पराली जलाने से रोकने के लिए भी कई कदम उठाए गए हैं.

advertisement
हरियाणा बजट हरियाणा बजट

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा विधानसभा में शुक्रवार को बजट पेश किया गया. इसमें बजट पेश करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किसानी से जुड़ी कई अहम घोषणाओं पर बात की. इसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2023-24 में कृषि उत्पादन 8.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा है, जो कि देश में सर्वाधिक है. पिछले 3 वर्षों में सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद की है, जिसका भुगतान सीधे किसानों के खातों में भेजा गया है.

साथ ही सीएम खट्टर ने बताया कि सरकार ने खरीफ और रबी सीजन 2023 में 29,876 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में जमा कराया है. इसके अलावा भावांतर सहायता की 178 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में डाली गई है.

बजट में कृषि के लिए ये हुए ऐलान

1.हरियाणा में 2023-24 में कृषि उत्पादन 8.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा है, जो कि देश में सर्वाधिक है.
2. वहीं पिछले 3 वर्षों में, सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद की जिसका भुगतान सीधे किसानों के खातों में किया है.
3. सरकार ने खरीफ और रबी सीजन 2023 में 29,876 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में जमा किया है.
4. भावांतर सहायता की 178 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में डाली गई है.
5. वित्त वर्ष 2023-24 में मुआवजे के रूप में अब तक 297.58 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में जमा करवाई गई है.
6. सरकार ने बताया कि सब-सर्फेस और वर्टिकल ड्रेनेज टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके 52,695 एकड़ क्षेत्र का किया गया है.
7. इस कार्य पर 80.40 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है.
8. वर्ष 2024-25 में गंभीर रूप से लवणीय और जल भराव वाली 62,000 एकड़ भूमि का सुधार करने का लक्ष्य निर्धारित
किया गया है.
9. राज्य सरकार के उपक्रम ‘दृश्या’ के माध्यम से ड्रोन संचालन के लिए 500 युवा किसानों को ड्रोन संचालन में प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की है.
10. सरकार ने वर्ष 2023-24 के दौरान किसानों को 11,007 फसल अवशेष मशीनें वितरित की गई है.
11. वर्ष 2023-24 के दौरान 139 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि किसानों को वितरित की गई है.
12. वर्ष 2023-24 में, पिछले दो वर्षों में पराली जलाने के मामले 67 प्रतिशत कम होकर 2303 हुए हैं, जो 2021-22 में थे 6987 थे.
13. तीन नए उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे.  
14. किसानों के जोखिम को कम करने के लिए 21 फलों और सब्जियों की फसलों को भावांतर भरपाई योजना में शामिल किया गया है.
15. वर्ष 2023-24 के दौरान 6,868 किसानों को 41 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है.
16. राज्य में 6 स्थानों पर 6 बॉटनिकल गार्डन विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया है.

पराली जलाने के मामले हुए कम

पराली जलाने के मुद्दे पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, वर्ष 2023-24 के दौरान पराली जलाने से रोकने और प्रदूषण कम करने की योजना के तहत 14 लाख एकड़ भूमि के प्रबंधन के लिए 1 लाख 56 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया और किसानों को 139 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई. 2023-24 में, पराली जलाने के मामले भी पिछले दो वर्षों की तुलना में 67 प्रतिशत कम होकर 2,303 हो गए, जबकि 2021-22 में 6,987 दर्ज किए गए.