scorecardresearch
advertisement
महिला ने घास से बनाएं कई प्रोडक्ट्स, विदेशों में बढ़ रही डिमांड

महिला ने घास से बनाएं कई प्रोडक्ट्स, विदेशों में बढ़ रही डिमांड

 

जलकुंभी (Jalkumbhi) एक ऐसी घास है जो पर्यावरण खतरनाक मानी जाती है.तालाब से लेकर जलभराव वाले क्षेत्रों में खरपतवार के रूप में यह अपने आप उग जाती है . यहां तक की उत्तर प्रदेश की गोमती नदी के लिए भी जलकुभी एक बड़ी समस्या बन चुकी है जिसको साफ करने के लिए सरकार को करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते हैं . लेकिन बेकार समझे जाने वाली इस जलकुंभी को भी असम की महिलाओं ने उपयोगी बना दिया है.असम के गुवाहाटी की रहने वाली शिवानी सिंह एक स्टार्टअप चला रही हैं जिसमें जलकुंभी से बनाए हुए वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स के जरिए अपनी पहचान बना रहे हैं. जिससे कई महिलाओं को बेहतर मुनाफा हो रहा है