Advertisement
हिमाचल में शुरू हुई MSP पर गेहूं और हल्दी की खरीद, देखें वीडियो

हिमाचल में शुरू हुई MSP पर गेहूं और हल्दी की खरीद, देखें वीडियो

हिमाचल प्रदेश में आज से प्राकृतिक खेती से तैयार गेहूं और हल्दी की खरीद शुरू हो गई है. हिमाचल सरकार ने प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों के लिए अलग से एमएसपी घोषित की है. यहां गेहूं 60 रुपये प्रति किलोग्राम और हल्दी 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदी जा रही है.  हमने हिमाचल के हमीरपुर में लिया इसका जायजा तो देखिए किसानों ने अपने क्या अनुभव साझा किए.  

wheat and turmeric Purchase at MSP started in Himachal pradesh