बिहार में मानसून की दस्तक के साथ जहां किसानों ने राहत की सांस ली थी, वहीं अब बारिश ने सब्जियों की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है. जून में अपेक्षा से कम बारिश और जुलाई में भी कम वर्षा की संभावना के बीच, सब्जियों के दामों का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ने लगा है. राजधानी पटना की अंटा घाट सब्ज़ी मंडी में हालात ये हैं कि बीते 3-4 दिनों में लगभग हर सब्ज़ी के दाम में ₹10 प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Vegetable prices are skyrocketing in Patna Green chillies hit a century
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today