Advertisement
UP Government पशुपालन को लेकर कर रही काम, कम दूध देने वाले पशुओं का होगा नस्ल सुधार, देखें Video

UP Government पशुपालन को लेकर कर रही काम, कम दूध देने वाले पशुओं का होगा नस्ल सुधार, देखें Video

 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को आगामी 05 वर्षों में ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी (trillion dollar economy) बनाये जाने हेतु प्रदेश सरकार पशुपालन को लेकर काम कर रही है. उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक दूध उत्पादन करने वाला प्रदेश (Uttar Pradesh is the largest producer of milk in the country) बन चुका है. प्रदेश में पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) द्वारा चलाये जा रही योजनाओं से न सिर्फ पशुओं के संरक्षण एवं सम्बर्धन में वृद्धि हुई है बल्कि पशुपालकों की आय दोगुनी करने में भी विभाग अग्रसर हुआ है. पशुपालन विभाग द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष (Current financial year by Animal Husbandry Department) 2023-24 में लघु पशु योजनान्तर्गत 05 नवीन योजनाओं का प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत उत्तराखण्ड से उन्नत किस्म के मेढ़े खरीद के भेड़ पालकों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे. भेड पालन को बढ़ावा दिये जाने हेतु भेड़ बहुल क्षेत्रों में 20 भेड़ों एवं 01 मेढ़े की रू0 1.70 लाख की योजना संचालित की जा रही है, जिसमें लाभार्थी का अंश मात्र 10 प्रतिशत है. बकरियों में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से नस्ल सुधार की योजना है. उक्त के अतिरिक्त इटावा में स्थापित भेड़ एवं बकरी पालन प्रशिक्षण केन्द्र (Goat Farming Training Center) को संचालित करते हुए भेड बकरी पालन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किये जाने की योजना है.