Advertisement
नोएडा की गौशाला में अनोखा प्रयोग, गोबर से बनेगा इको-फ्रेंडली पेंट

नोएडा की गौशाला में अनोखा प्रयोग, गोबर से बनेगा इको-फ्रेंडली पेंट

 

गौ रक्षा हिन्दू दल की टीम ने एक अनूठी पहल करते हुए देशी गाय के गोबर से इको-फ्रेंडली पेंट तैयार किया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केशव बेसला की अगुवाई में इसका प्लांट लगाया गया है. इस पेंट की खास बात यह है कि यह न केवल लंबे समय तक टिकाऊ है, बल्कि घरों को मौसम के अनुसार ठंडा और गरम भी बनाए रखता है. सुनिए इसको लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केशव बेसला ने और क्या बताया है.

Unique experiment in Noida Gaushala eco friendly paint made from cow dung