Advertisement
200 रुपये किलो वाला टमाटर 2 रुपये में बिका, गुस्से में किसान ने फेंकी उपज, देखें वीडियो

200 रुपये किलो वाला टमाटर 2 रुपये में बिका, गुस्से में किसान ने फेंकी उपज, देखें वीडियो

टमाटर के किसान इन दिनों काफी परेशान हैं. पिछले साल अच्छी कीमत मिलने के बाद इस बार भी बड़े पैमाने पर किसानों ने टमाटर की खेती की थी. उत्पादन भी जबरदस्त हुआ था. लेकिन अब किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. टमाटर के भाव कम मिलने से किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश में इस बार टमाटर की बंपर पैदावार हुई है. लेकिन किसान खुश होने की बजाय निराश हैं. निराशा इसलिए है क्योंकि लोकल मार्केट में टमाटर को ना के बराबर भाव मिल रहा है.