झारखंड के हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड के नगड़ी गांव में किसानों ने खेती का तरीका बदल दिया है. यहां के किसान अब टमाटर की खेती ग्राफ्टिंग तकनीक से कर रहे हैं, जिससे बरसात के मौसम में भी उनकी फसल सुरक्षित रहती है,इस पहल से हज़ारों किसानों को फायदा भी हो रहा है. हज़ारीबाग के नगड़ी गांव के किसानों के लिए अब बरसात का मौसम टमाटर की फसल के लिए मुसीबत नहीं लाता.
Tomatoes are growing on roots of brinjals crop is safe even in the rain
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today