अधिकांश लोग उन्नत नस्ल की गायें पालकर डेयरी फार्मिंग कर अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं, आप भी डेयरी फार्मिंग करना चाहते हैं तो थारपारकर नस्ल की गाय पालिए, ये गाय अन्य नस्ल के मुकाबले बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाली मानी जाती है जो 50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान सह सकती है, ठंड सहन करने की भी शक्ति होती है. इस वीडियो में इससे जुड़ी खास बातें जान लेते हैं.
Tharparkar cow is included in best breed of cow know complete method of rearing
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today