Advertisement
देसी गायों की गौशाला से सालाना 10 करोड़ रुपये कमाते हैं असीम रावत, देखें वीडियो

देसी गायों की गौशाला से सालाना 10 करोड़ रुपये कमाते हैं असीम रावत, देखें वीडियो

गाजियाबाद के रहने वाले असीम सिंह रावत देसी गायों की गौशाला बनाकर सालाना 10 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट करते हैं. उन्होंने अपनी इस गौशाला का नाम हेता रखा है. हेता में आज 130 तरह के प्रोडक्ट्स बनाए और बेचे जाते हैं जिससे ये संस्था सालाना 10 करोड़ की कमाई करती है. हलांकि इसमें पशुओं के रखरखाव और खान-पान के खर्च के साथ ही संस्था की देखभाल के लिए लगभग 120 गौपालक और कर्मचारियों की सैलरी और बेसिक जरूरतों का खर्च भी शामिल है.