युद्ध के हालातों के बीच हर तरफ चिंता है कि कहीं इमरजेंसी जैसे हालात ना हो जाएं. लोगों के मन में सवाल है कि कहीं जरूरी चीजों की किल्लत ना हो जाए. या फिर उन्हें सामान की स्टॉकिंग तो नहीं करनी है. इन सब चिंताओं और सवालों पर अब सरकार ने स्थिति साफ कर दी है. शिवराज सिंह चौहान ने इस पर पूरी जानकारी दी है और दिखाया है कि जिस तरह सेना के जवान सीमा पर तैनात हैं, उसी तरह देश में अन्न भंडार भरने में किसान मुस्तैद हैं.
Shivraj Singh Chauhan showed work of a farmer along with the army soldier
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today