Advertisement
शिवराज सिंह चौहान ने सेना के जवान के साथ दिखाया किसान का भी काम

शिवराज सिंह चौहान ने सेना के जवान के साथ दिखाया किसान का भी काम

युद्ध के हालातों के बीच हर तरफ चिंता है कि कहीं इमरजेंसी जैसे हालात ना हो जाएं. लोगों के मन में सवाल है कि कहीं जरूरी चीजों की किल्लत ना हो जाए. या फिर उन्हें सामान की स्टॉकिंग तो नहीं करनी है. इन सब चिंताओं और सवालों पर अब सरकार ने स्थिति साफ कर दी है. शिवराज सिंह चौहान ने इस पर पूरी जानकारी दी है और दिखाया है कि जिस तरह सेना के जवान सीमा पर तैनात हैं, उसी तरह देश में अन्न भंडार भरने में किसान मुस्तैद हैं.

Shivraj Singh Chauhan showed work of a farmer along with the army soldier