Advertisement
शिवराज सिंह चौहान ने किया बेबस मूंगफली किसान को फोन, देखें वीडियो

शिवराज सिंह चौहान ने किया बेबस मूंगफली किसान को फोन, देखें वीडियो

महाराष्‍ट्र में बीते दिनों अचानक ऐसी बारिश आई कि किसानों के लिए देखते ही देखते आफत खडी हो गई. इस आफत का एक वीडियो तो खूब वायरल भी हुआ। इस वीडियो को जिसने भी देखा भावुक हुए बिना नहीं रह सका. नागपुर के किसान इंदल पवार का ये वीडियो कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी देखा. और वह भी इस हृदय विदारक वीडियो को देखकर काफी भावुक हुए. मगर उन्होंने सिर्फ भावुकता व्यक्त नहीं की तुरंत एक्शन भी लिया उन्होंने खुद किसान इंदल पवार से फोन पर बात की और नुकसान की भरपाई का वादा किया.