इस वक्त देशभर में टमाटर (Tomato) चर्चा का विषय बना हुआ है. टमाटर के बढ़ते दाम न सिर्फ दुकानदारों को रुला रहे हैं बल्कि ग्राहकों की जेब पर भी इसका काफी असर देखने को मिल रहा है. टमाटर के भाव (Tomato Price) में आए उछाल का असर अब कहीं न कहीं बाकी सब्जियों पर भी देखने को मिल रहा है. टमाटर की तरह लहसुन, धनिया, हरी मिर्च, अदरक के रेट भी आसमान छू रहे हैं. जब 'किसान तक' की टीम नोएडा के हरौला सब्जी मंडी पहुंची तो वहां सब्जियों के दाम की असलियत के बारे में पता चला. सब्जियों के भाव को लेकर दुकानदारों और ग्राहकों ने कहा कि अगर इसी तरह महंगाई बढ़ती रही तो गरीब क्या खाएगा. ग्राहकों ने कहा, टमाटर के बढ़ते रेट से खाने का स्वाद भी प्रभावित हो रहा है. इसलिए हमने टमाटर खरीदना ही बंद कर दिया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today