Advertisement
गंगा के उफान से सब्जी किसानों की मुश्किलें बढ़ीं, खेत डूबने से फसल पर संकट

गंगा के उफान से सब्जी किसानों की मुश्किलें बढ़ीं, खेत डूबने से फसल पर संकट

गंगा का जलस्तर बढ़ने से किनारे बसे खेतों में सब्जी की खेती करने वाले किसानों की परेशानी बढ़ गई है. पानी खेतों में घुस चुका है, जिससे फसलें बर्बादी की कगार पर हैं. किसान चिंतित हैं उनका कहना है कि इस बार सब्जी के दाम सही नहीं मिला है. जब भी दाम बढ़ा है तो उस समय किसान के पास सब्जी नहीं थी.वही इस बार लागत निकालना मुश्किल हो गया.

problems of vegetable farmers increased due to rise of Ganga crops danger due to flooding