दिल्ली की यमुना नदी में फिर से हजारों मछलियों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया है. बुधवार सुबह किसानों ने देखा कि यमुना किनारे हजारों मछलियों का झुंड मृत अवस्था में पड़ा है. इसको लेकर किसान चिंतित हैं. मरी हुई मछलियों की वजह से यमुना किनारे के इलाकों में दुर्गंध फैल गई है. इससे खेतों में काम करने वाले किसानों को परेशानी हो रही है. सरकार बदलते ही यमुना की सफाई कर रिवर फ्रंट बनाने और यमुना में क्रूज चलाने का दावा किया गया था जो खोखला साबित हो रहा है. हर बार की तरह एक बार फिर यमुना नदी में मछलियों का मरना शुरू हो गया है. किसानों का आरोप है कि यमुना नदी में हरियाणा से केमिकल वाला पानी छोड़ा जा रहा है जिससे यमुना नदी का पानी जहरीला हो गया है. इसी वजह से मछलियों की मौत हो रही है.
Pollution in Yamuna river increased again work became difficult for farmers
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today