scorecardresearch
advertisement
Video: गर्मी की सीजन शुरू होते ही अनानास की डिमांड बढ़ी, जानें क्या है मंडी का हाल

Video: गर्मी की सीजन शुरू होते ही अनानास की डिमांड बढ़ी, जानें क्या है मंडी का हाल

भारतीय अनानास की दुनियाभर में काफी डिमांड है. विदेश में अनानास खूब एक्सपोर्ट हो रहा है. वहीं गर्मी का मौसम शुरू होते अनानास के जूस की मांग बढ़ गई है. देश के पूर्वोत्तर राज्यों में अनानास सबसे ज्यादा पैदा होता है. वहीं सिलीगुड़ी के आसपास इसकी बड़े पैमाने पर खेती होती है. वैसे तो अनानास पूरे 12 महीने बाजार में उपलब्ध रहता है लेकिन इन दिनों सिलीगुड़ी के अनानास की आवक देश की सभी फल मंडियों में बढ़ गई है. वाराणसी के पहाड़िया फल मंडी में भी अनानास की खपत बढ़ गई है. देखिए धर्मेंद्र सिंह की रिपोर्ट.