Advertisement
अब राशन के दुकानदार नहीं कर सकेंगे चोरी, नई मशीन से मिलेगा पूरा राशन, देखें वीडियो

अब राशन के दुकानदार नहीं कर सकेंगे चोरी, नई मशीन से मिलेगा पूरा राशन, देखें वीडियो

यूपी में लगभग 80 हजार उचित मूल्य की दुकानें हैं। अभी उचित मूल्य की दुकानों पर ई-पास मशीनों के माध्यम से लाभार्थियों को खाद्यान्न का वितरण किया जाता है. अब राशन की दुकानों से अनाज को इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीनों से तौला जाता है. अब उचित मूल्य की दुकानों पर ई-पास मशीनों को इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन से इस तरह जोड़ा जाएगा कि जब किसी लाभार्थी को उसके राशनकार्ड में दर्ज यूनिटों के हिसाब से राशन तौला जाएगा, तभी ई-पास मशीन पर वितरण का ट्रांजेक्शन पूरा होगा, अन्यथा नहीं. इस व्यवस्था के लागू होने से रियल टाइम में यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि न सिर्फ पात्र लाभार्थी को खाद्यान्न दिया गया, बल्कि उसे सही मात्रा में इसका वितरण किया गया।