ये हैं शिवलाल... एक मेहनती किसान, जिन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर खेती को आसान और किफायती बनाने का देसी तरीका खोज निकाला है..शिवलाल और उनके परिवार के सदस्य मोटरसाइकिल की मदद से अपनी सात एकड़ ज़मीन पर देसी उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह देखने में तो जितना अद्भुत है उतना ही फायदेमंद भी हैं. इस वीडियो में आप देख रहे हैं शिवलाल और उनके परिवार के सदस्य लकड़ी से बने इस जुगाड़ को मोटरसाइकिल के पीछे अपने हाथों से चला रहे हैं.
Motorcycle Kharpatwar Jugaad farmer created a local Jugaad to remove weeds
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today