Advertisement
पटना का मीठापुर बना किसानों का हॉटस्पॉट, 4.5 लाख रुपये के बिके पौधे

पटना का मीठापुर बना किसानों का हॉटस्पॉट, 4.5 लाख रुपये के बिके पौधे

 

मॉनसून सीजन की शुरुआत के साथ ही खरीफ फसलों की बुवाई जोरों पर है. इसी बीच, नए बागीचे लगाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. इसका असर राजधानी पटना स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान, मीठापुर में देखने को मिला है, जहां 1 जुलाई से सरकारी दर पर फलदार वृक्षों का बिक्री शुरू किया गया था. शुरुआत के मात्र तीन दिनों में ही पौधों की बिक्री साढ़े चार लाख रुपये तक पहुंच गई. आम लोगों में फलदार पौधों में दीघा के दूधिया मालदह आम को लेकर उत्साह इतना अधिक रहा कि संस्थान परिसर में खरीदारों की एक लंबी भीड़ देखने को मिली.

Mithapur of Patna became a hotspot for farmers plants worth four lakh sold