scorecardresearch
advertisement
मिलेट्स का भगवान विश्वामित्र से है कनेक्शन, जानें इसके पीछे का कारण

मिलेट्स का भगवान विश्वामित्र से है कनेक्शन, जानें इसके पीछे का कारण

इस साल मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष (international millet year) के मद्देनजर यूपी में मोटे अनाजों के उत्पादन एवं उपभोग को बढ़ाने के हर संभव उपाय किए जा रहे हैं. किसान मेला जैसे आयोजनों में मिलेट्स की महिमा का जिक्र कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस क्रम में यूपी के झांसी (jhansi) स्थित रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृष‍ि विश्वविद्यालय (Rani Lakshmibai Central Agricultural University) में हाल ही आयोजित बुंदेलखंड किसान मेला में भी मिलेट्स पर खास फोकस किया गया. विश्वविद्यालय के शिक्षा निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार ने 'किसान तक' को बताया कि बुंदेलखंड इलाके में किसान और जनसामान्य के स्तर पर मिलेट्स काे कैसे लोकप्रिय बनाया जा रहा है.