Advertisement
आम ने किया कमाल! बिहार में फलदार पौधों की मांग में 80 फीसदी का उछाल

आम ने किया कमाल! बिहार में फलदार पौधों की मांग में 80 फीसदी का उछाल

मॉनसून के आगमन के साथ ही बिहार में खरीफ सीजन के दौरान जहां धान की खेती जोरों पर है, वहीं बागवानी के क्षेत्र में भी किसानों की रुचि तेजी से बढ़ रही है. राज्य के प्रमुख नर्सरी केंद्रों में पूरे बिहार अभी तक इस सीजन में प्रतिदिन लगभग 60 से 70 पिकअप फलदार पौधों की बिक्री हो रही है. 

Mango wonders 80 percent increase in demand for fruit plants in Bihar