Advertisement
लखनऊ में गोभी की खेती करने वाले किसान खुश, होने लगा है मुनाफा

लखनऊ में गोभी की खेती करने वाले किसान खुश, होने लगा है मुनाफा

 

जनवरी महीने में फूलगोभी की खेती करने वाले किसानों को नुकसान हो रहा था. इस बार सर्दी का मौसम सब्जी की फसल (Sabji ki kheti) के लिए अनुकूल था. जिसके चलते सब्जी के उत्पादन में खूब बढ़ोतरी हुई .लखनऊ (Lucknow) में आसपास बड़े पैमाने पर गोभी की खेती होती है, लेकिन जनवरी के महीने में गोभी का दाम 1 से ₹2 प्रति फूल मिल रहा था. इसमें किसानों को घाटा होने लगा. ऐसे में कई किसानों ने मंडियों में अपनी फसल को बेचना बंद कर दिया. वहीं, अब शादियों का सीजन शुरू होने के बाद गोभी के दामों में बढ़ोतरी हुई तो किसानों को घाटे से मुनाफा होने लगा.अब मंडियों में गोभी 7 से ₹8 प्रति फूल के भाव पर बिक रही है. गोभी की खेती करने वाले किसान भी अब खुश नजर आ रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.