मथुरा (Mathura) के थाना वृंदावन (Vrindavan) के गांव सुनरख (Village sunrakh) के पास 130 हेक्टेयर भूमि पर सौभरि वन (Saubhari forest) विकसित होगा. जिसके लिए खादर की जमीन से अतिक्रमण (Enroachment) हटाया जा रहा है. हालांकि किसानों का कहना है कि ये जमीन उनकी है. वे वर्षों से यहां रह रहे हैं और खेती कर रहे हैं. वृंदावन के गांव सुनरख में सौभरि वन की जमीन को खाली कराने गई पुलिस प्रशासन की टीम को किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा. किसानों ने दोपहर को कालीदह परिक्रमा मार्ग (Kalidah Parikrama Marg) पर विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा कर दिया. देखिए ये रिपोर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today