Advertisement
फसल उत्पादन का दुश्मन है खरपतवार, वैज्ञानिक से जानें नियंत्रण के टिप्स, देखें वीडियो

फसल उत्पादन का दुश्मन है खरपतवार, वैज्ञानिक से जानें नियंत्रण के टिप्स, देखें वीडियो

गेहूं और रबी सीजन में दूसरी फसलों की बुवाई के समय ही छोटे-छोटे खरपतवार भी पनपना लगते हैं. ऐसे में 20 दिनों के भीतर इन खत्म पटवार का नियंत्रण कर लिया जाएगा तो इससे उत्पादन अच्छा होगा नहीं तो इससे उत्पादन घट जाएगा. कृषि विज्ञान केंद्र लखनऊ के अध्यक्ष डॉ अखिलेश दुबे ने बताया कि अक्सर किसान गेहूं की बुवाई के बाद गलतियां करते हैं. वह खरपतवार को देर से नियंत्रित करने के उपाय करते हैं जिससे फसल के साथ-साथ उत्पादन में भी कमी आती है . जब खरपतवार छोटे होते हैं तो इनका नियंत्रण करना ज्यादा आसान होता है