scorecardresearch
advertisement
क्या होता है हलाल सर्टिफिकेट, किन चीजों को मिलता है, क्यों छिड़ है विवाद, देखें वीडियो

क्या होता है हलाल सर्टिफिकेट, किन चीजों को मिलता है, क्यों छिड़ है विवाद, देखें वीडियो

Halal: हलाल एक अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है अनुमति या जिस चीज की इस्लामिक कानून में इजाजत दी गई हो. भारत में हलाल शब्द का ज्यादातर इस्तेमाल मीट के लिए किया जाता है. लेकिन इसके अलावा भी खाने-पीने की बाकी चीजों, कॉस्मेटिक्स, दवाइयों पर भी हलाल सर्टिफिकेट लागू होता है. भारत में कई निजी कंपनियां हलाल सर्टिफिकेट देती हैं. ऐसी ही कुछ संस्थाओं पर आरोप है कि वो हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर पर अवैध कारोबार कर रही हैं। और इस सर्टिफिकेट के नाम पर जुटाए जा रहे पैसों का इस्तेमाल आतंकवादी संगठनों और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए की जा रही है.