Advertisement
रेत में सब्जी उगा कर कमा रहे लाखों रुपये! VIDEO में देखें सुपौल के किसानों की कहानी

रेत में सब्जी उगा कर कमा रहे लाखों रुपये! VIDEO में देखें सुपौल के किसानों की कहानी

 

बिहार की शोक कही जाने वाली कोसी नदी का नाम सुनते ही इलाके के लोगों के मन में खौफ और तबाही की तस्वीर उभर आती है. हर साल मानसून के दौरान कोसी की विकराल धाराएं सुपौल सहित बिहार के दर्जनों जिलों में कहर बरपा देती हैं. सैकड़ों गांव जलमग्न हो जाते हैं, फसलें बर्बाद हो जाती हैं, घर, मवेशी और संपत्ति बहकर हजारों लोगों को बेघर कर देती है. मगर जब बाढ़ रूपी रौद्रता शांत होती है, तो अपने पीछे दूर-दूर तक रेत का अथाह अंबार छोड़ जाती है. यही रेत सैकड़ों किसानो के लिए वरदान बन जाती है.
 

growing vegetables in sand farmer Earning lakhs know story of Supaul farmers