ख़रीफ़ सीजन (Kharif Season) में धान की खेती (Dhaan ki Kheti) बड़े पैमाने पर की जाती है. लेकिन इस साल हिट वेव (Heat Wave) की वजह से धान की नर्सरी (paddy nursery) सूख रही है. खेतों में दरार पड़ रही है. यहां तक की कई किसान गर्मी के प्रकोप की वजह से अभी तक नर्सरी भी नहीं डाल पाए हैं. वहीं जिन किसानों ने नर्सरी डाली है उन्हें सिंचाई का बेहतर साधन नहीं मिलने से नर्सरी खेत में ही सूख रही है. किसानों का कहना है कि अभी पानी की लेयर भी 17 फ़ीट से अधिक नीचे चली गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today