Advertisement
Bihar में लू का कहर, खेतों में धान की नर्सरी सूखने से परेशान किसान, देखें Video

Bihar में लू का कहर, खेतों में धान की नर्सरी सूखने से परेशान किसान, देखें Video

 

ख़रीफ़ सीजन (Kharif Season) में धान की खेती (Dhaan ki Kheti) बड़े पैमाने पर की जाती है. लेकिन इस साल हिट वेव (Heat Wave) की वजह से धान की नर्सरी (paddy nursery) सूख रही है. खेतों में दरार पड़ रही है. यहां तक की कई किसान गर्मी के प्रकोप की वजह से अभी तक नर्सरी भी नहीं डाल पाए हैं. वहीं जिन किसानों ने नर्सरी डाली है उन्हें सिंचाई का बेहतर साधन नहीं मिलने से नर्सरी खेत में ही सूख रही है. किसानों का कहना है कि अभी पानी की लेयर भी 17 फ़ीट से अधिक नीचे चली गई है.