Advertisement
किसान के बेटे नहीं बनना चाहते किसान, नौकरी को क्यों मानते हैं बेहतर, देखें Video

किसान के बेटे नहीं बनना चाहते किसान, नौकरी को क्यों मानते हैं बेहतर, देखें Video

 

समय के साथ कई युवा अच्छी सैलरी की नौकरी छोड़ गांव में खेती के साथ जुड़ रहे हैं. वहीं जिन कई पीढ़ियों से खेती करने वाले परिवार के लोगों की नई पीढ़ी खेती की तुलना में बेहतर नौकरी को मान रहे हैं. वहीं कुछ युवा कहते हैं कि उनके यहां कई पीढ़ियों से खेती की जा रही है लेकिन सरकारी सुविधाए छोटे किसानों को नहीं मिलने से बेहतर कमाई नहीं होती है. इसी वजह से खेती से युवा नाता तोड़कर नौकरी की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. वहीं जो युवा नौकरी छोड़कर आ रहे हैं वे आर्थिक रूप से काफी ठीक ठाक हैं. इसकी वजह से वे आधुनिक खेती के दम पर अच्छी कमाई कर रहे हैं. मगर छोटे किसान बड़े प्लांट लेने में सक्षम नहीं हैं. इसकी वजह से जलवायु अनुकूल खेती नहीं कर पाते हैं. वहीं युवा किसान मनमोहन कुमार कहते हैं कि वे पांच बिघहा में सब्जी की खेती (Vegetable farming) करते हैं उर उससे कमाए हुए पैसे से मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी घर से पैसा लेना पड़ता है.