समय के साथ कई युवा अच्छी सैलरी की नौकरी छोड़ गांव में खेती के साथ जुड़ रहे हैं. वहीं जिन कई पीढ़ियों से खेती करने वाले परिवार के लोगों की नई पीढ़ी खेती की तुलना में बेहतर नौकरी को मान रहे हैं. वहीं कुछ युवा कहते हैं कि उनके यहां कई पीढ़ियों से खेती की जा रही है लेकिन सरकारी सुविधाए छोटे किसानों को नहीं मिलने से बेहतर कमाई नहीं होती है. इसी वजह से खेती से युवा नाता तोड़कर नौकरी की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. वहीं जो युवा नौकरी छोड़कर आ रहे हैं वे आर्थिक रूप से काफी ठीक ठाक हैं. इसकी वजह से वे आधुनिक खेती के दम पर अच्छी कमाई कर रहे हैं. मगर छोटे किसान बड़े प्लांट लेने में सक्षम नहीं हैं. इसकी वजह से जलवायु अनुकूल खेती नहीं कर पाते हैं. वहीं युवा किसान मनमोहन कुमार कहते हैं कि वे पांच बिघहा में सब्जी की खेती (Vegetable farming) करते हैं उर उससे कमाए हुए पैसे से मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी घर से पैसा लेना पड़ता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today