लातूर के धानोरा गांव के किसान सहदेव वोनाले ने किसानों से जुड़ी मांगों को लेकर अनोखा कदम उठाया है. वह अपने कंधे पर हल लेकर पैदल चलते हुए मुंबई विधानभवन की ओर पैदल मोर्च पर निकले. लातूर से मुंबई के विधानभवन तक की लगभग 500 किलोमीटर की दूरी वो पैदल चलकर ही पूरी करने वाले हैं.
farmer of Maharashtra looked helpless and compelled now he took this step
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today