Advertisement
ड्रोन दीदी योजना का भरपूर फायदा उठा रहीं महिला किसान, सीती-गीता की देखें कहानी

ड्रोन दीदी योजना का भरपूर फायदा उठा रहीं महिला किसान, सीती-गीता की देखें कहानी

ड्रोन दीदी योजना महिलाओं के लिए कारगर साबित हो रही है. दरअसल, ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग लेकर ड्रोन दीदी किसानों के खेतों में स्प्रे करके अच्छी कमाई कर रही हैं. इससे हरियाणा की महिलाओं को प्रदेश और देश में एक अलग पहचान भी मिलती हुई नजर आ रही है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है करनाल के गांव एचला की रहने वाली एक और महिला ड्रोन पायलट गीता ने, नमो ड्रोन दीदी बनने के बाद गीता की जिंदगी अब बदल चुकी है.