Advertisement
Video: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ कई जगहों पर बूंदाबांदी

Video: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, आंधी के साथ कई जगहों पर बूंदाबांदी

 

उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बाद फिर बिगड़ चुका है. आज दोपहर 12:00 बजे से ही राजधानी लखनऊ में तेज धूल भरी आंधियां चल रही हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है. पूर्वांचल में भी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिक अमरेंद्र यादव ने बताया कि आगामी दो मई तक मौसम में इसी तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. उत्तर प्रदेश के पूर्वी पश्चिमी और मध्य सभी हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है. ऐसे में किसान भाइयों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. आम की फसल को इस आंधी और हवाओं से नुकसान की संभावना भी जताई गई है.